Breaking News
Fir
FIR, प्रतीकात्मक फ़ोटो

अल्मोड़ाः शिक्षा विभाग से बड़ी खबर.. महिला शिक्षिका ने स्कूल के ही शिक्षक पर लगाया अभद्रता का आरोप, मुकदमा दर्ज

राजस्व पुलिस व शिक्षा विभाग ने शुरू की मामले की जांच

अल्मोड़ाः ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज, भुजान में शिक्षकों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल में तैनात एक शिक्षिका द्वारा स्कूल के ही एक शिक्षक पर अभद्रता, गालीगलौच व डराने धमकाने का आरोप लगाया है। मामले में शिक्षिका द्वारा आरोपित शिक्षक के खिलाफ पटवारी चौकी, महरखोला में एफआईआर दर्ज कराई है। इधर शिक्षा विभाग ने भी मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी है। इस मामले के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीआईसी भुजान में अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पद पर तैनात शिक्षिका मृणाल नेगी ने हिंदी विषय के प्रवक्ता पद पर कार्यरत शिक्षक मिथिलेश्वर सिंह के खिलाफ 29 सितंबर यानि बीते गुरुवार को पटवारी चौकी महरखोला, भुजान में एफआईआर दर्ज कराई है। तहरीर में शिक्षिका का आरोप है कि मिथिलेश्वर सिंह द्वारा उनसे अभद्रता की गई और उन्हें डराया धमकाया गया।

बताया जा रहा है शिक्षिका ने पूर्व में स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षिका ने राजस्व पुलिस में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

 

राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार आर्य ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ धारा 504, 506, 354 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वही, मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र भट्ट ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षिका पर भी दर्ज है एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा

गौरतलब है कि जीआईसी भुजान में पिछले एक माह से शिक्षकों का आपसी विवाद चल रहा है। 1 सितंबर को स्कूल की शिक्षिका वत्सला टोलिया ने स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज साह, शिक्षिका मृणाल नेगी समेत एक और शिक्षक के खिलाफ पटवारी चौकी महरखोला में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में यह मामला राजस्व पुलिस ने रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसकी जांच जारी है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

स्याही देवी मंदिर समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुआ मंथन

अल्मोड़ा। हजारों लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र मां स्याही देवी मंदिर प्रांगण में खुली …