Breaking News

अल्मोड़ा की ज्योति ने भरतनाट्यम नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर पाया स्थान, परिजनों में खुशी की लहर

अल्मोड़ा: नगर निवासी ज्योति भट्ट ने ‘अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता एवं नटवर गोपीकृष्णा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह 2022’ में भरतनाट्यम नृत्य में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पाया है। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के भिलाई में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित की गई।

‘ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन एवम् नृत्यथि कलाक्षेत्रम्’ की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में ज्योति भट्ट ने प्रतिभाग करते हुए भारतीय शास्त्रीय नृत्य की विधा भरतनाट्यम में एकल नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए A ग्रेड प्राप्त किया है।

 

ज्योति वर्तमान में उत्तरप्रदेश, लखनऊ डीपीएस में नृत्य प्रशिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वह भरतनाट्यम नृत्य में परस्नातक (एम.पी.ए) करने के बाद लखनऊ में स्वर्णहंस नृत्य कला मंदिर में भरतनाट्यम में प्रशिक्षण भी ले रही है।

ज्योति भट्ट का परिवार यहां नगर के थपलिया मोहल्ले में रहता है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु सैय्यद शमसूर रहमान एवम् अपने माता-पिता को दिया है। इनकी इस उपलब्धि पर परिजनों एवम् शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …