पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सूखी नदी पुल की रेलिंग में फंदा बनाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पुल पर युवक का शव लटका देख हड़कंप मच गया। युवक के इस आत्मघाती कदम से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला उधमसिंह नगर जिले के शक्तिफार्म पुलिस चौकी क्षेत्र का है। गुरुवार सुबह पुलिस को सूखी नदी में पुल के नीचे एक युवक के फंदे में लटके होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। युवक को किसी तरह फंदे से नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड-(बड़ी खबर): यहां महिला ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपित गिरफ्तार
शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान राजबहादुर पुत्र बृजनाथ निवासी तिलियापुर के रूप में हुई। युवक सिडकुल सितारगंज के किसी कंपनी में काम करता था। चौकी प्रभारी जगदीश तिवारी ने बताया युवक का घर वालों से किसी बात को लेकर चार-पांच दिन से कलह चल रहा था। जिसके बाद से वह परेशान था। गुरुवार को उसके आत्मघामी कदम उठाकर आत्महत्या कर ली।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/