Breaking News

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत को कहां और कितनी चोटें आई, BCCI की तरफ से आया बयान, जाने हादसे की वजह

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): 25 साल के क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले। लोग बचाने पहुंचे तो बोले- मैं ऋषभ पंत हूं। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ।

ऋषभ पंत के चोटिल होने की खबर जैसे ही सामने आई, उनके फैंस के साथ ही क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी उनकी सलामती की दुआ करनी शुरू कर दी।

इस बीच, बीसीसीआई की तरफ से भी पंत के हादसे को लेकर बयान आया है। बीसीसीआई सचिव ने बताया कि ऋषभ के माथे पर दो जगह कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है और उनकी दाहिनी कोहनी, एड़ी, पैर की उंगली और पीठ में भी चोट आई है। ऋषभ की हालत स्टेबल है और उन्हें अब देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां उनके MRI स्कैन किए जाएंगे और इससे ये पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गहरी है और आगे का ट्रीटमेंट कैसा होगा।

बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मेरी प्रार्थनाएं और विचार ऋषभ पंत के साथ हैं। उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी चोट से रिकवर होंगे। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उनके जरूरी स्कैन हो रहे हैं। हमारी उनकी सेहत पर नजर है और हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: डीएम ने नगर की इस सड़क की जांच के दिए आदेश, एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी जांच

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के संबंध में एक बैठक डीएम आलोक …