Breaking News

Big breaking: अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, आवासीय मकान में लगी भीषण आग, 5 मवेशियों की मौत

अग्निकांड के बाद मचा हड़कंप

अल्मोड़ा: जिले के भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुनाड़ के ग्राम सन में शनिवार की रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पूरा मकान जलकर खाक हो गया। वही, आग की चपेट में आकर चार बकरियां व एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। जबकि दुसरे मकान व उसमे बधे जानवरों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।

आग लगने की भनक लोगों को रविवार तड़के लगी। तब तक लक्ष्मी दत्त पुत्र हन्सा दत्त का मकान जलकर खाक हो चुका था। लक्ष्मी दत्त पुत्र हंसा दत्त अपने परिवार के साथ बाहर रहते है। पड़ोस में रहने वाले महेश चंद्र पुत्र नित्यानंद का परिवार लक्ष्मी दत्त के ही मकान में खाना बनाते थे व उसी मकान में अपने मवेशियों को बांधते थे।

शनिवार शाम खाना खाने के बाद वह अपने मकान में सोने चले गए। बताया जा रहा है कि चूल्हे की आग सुलगने से मकान में आग लगी। रातभर मकान धूं धूं कर जलता रहा लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। तड़के करीब 5 बजे जब पड़ोस के लोग सो कर उठे और बाहर आये तो मकान आग की लपटों से घिरा था। जिसके बाद आग की लपटें बगल में हरीश चंद्र पुत्र गंगादत्त के मकान की ओर फैलने लगी। आस पास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए। बामुश्किल लोगों ने आग पर काबू पाया। जिससे अन्य मकान जलने से बच गए।

इधर सूचना पर नायब तहसीलदार दीवान सिंह सनवाल व राजस्व उपनिरीक्षक, कोटमहरबिन्द गोपाल सिंह रावत मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने नुकसान का जायजा लिया।

राजस्व उपनिरीक्षक, कोटमहरबिन्द गोपाल सिंह रावत ने बताया की अग्निकांड में लक्ष्मी दत्त पुत्र हन्सा दत्त का मकान आग लगने से पृरी तरह जल गया है। जबकि हरीश चंद्र के मकान को ग्रामीणों ने बचा लिया। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में लक्ष्मी दत्त के मकान में बंधी महेश चंद्र की 4 बकरियों व एक गाय की आग से झुलसकर मौत हो गई। जिसमें कुछ मवेशियों को बाहर निकाल लिया गया है। कुछ मलबे में दबी है। घटना की जांच की जा रही है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

आलू के बीज के लिए मारामारी, बीज नहीं मिलने से मायूस लौटे कई किसान

अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकासखंड के उद्यान केंद्र धौलछीना में जरूरत के मुताबिक आलू बीज उपलब्ध नहीं …