Breaking News

जिला टास्क फोर्स ने शहर में चलाया बालश्रम उन्मूलन अभियान, व्यापारियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा: अखिल भारतीय स्तर पर बालश्रम उन्मूलन पर चल रहे अभियान के तहत जिला अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स अल्मोड़ा द्वारा शहर में बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिला टास्क फोर्स द्वारा बाल श्रम अभियान के तहत शहर के 21 व्यापारिक प्रतिठानों में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी बाल श्रमिक नहीं पाया गया।

इस दौरान जिला टास्क फोर्स द्वारा अभियान के अन्तर्गत प्रतिष्ठानो, होटलों, दुकानो आदि में बाल श्रमिको को न रखे जाने के लिए नगर के व्यापारियों को जागरूक किया गया। टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अत्रेश सयाना ने बताया कि यह अभियान नगर भर में आयोजित किया जायेगा।

अभियान में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी सदस्य, मीना उपाध्याय, श्रम विभाग से प्रकाश भाकुनी, शैलेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी कमला कोश्यारी, चाइल्ड हैल्प लाईन से को-ऑर्डिनेटर मोहित जोशी व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि शामिल रहे।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Almora:: पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने भाला फेंक में जीता रजत पदक, अब एशियाई खेलों में पदक जीतने का लक्ष्य

अल्मोड़ा। द्वाराहाट के छत्तगुल्ला गांव निवासी पैरा एथलीट गरिमा जोशी ने 7 वीं इंडिया ओपन …

preload imagepreload image
00:58