अल्मोड़ा। आईएएस, आईपीएस समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आज भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। इस दौरान छात्र घंटों तक सड़क किनारे खड़े रहे। बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्रों की प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई घंटों तक तीखी बहस हुई।
दरअसल, अल्मोड़ा के दशकों पुराने राजकीय जिला पुस्तकालय का जीर्णोधार होना है। प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण की कवायद शुरू कर दी है। जीर्णोधार का कार्य पूरा होने तक लाइब्रेरी को स्काउट गाइड भवन में संचालित किया जाएगा। मंगलवार यानि आज से लाइब्रेरी को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
छात्रों का कहना है कि नए भवन में केवल 40 से 50 बच्चों के बैठने की व्यवस्था है जबकि लाइब्रेरी में 100 से अधिक छात्र तैयारी के लिए पहुंचते है। छात्रों ने कहा कि आगामी कुछ माह में प्रतियोगी परीक्षाएं होनी है। लेकिन नए भवन में बैठने की व्यवस्था तक नहीं है ऐसे में वह कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे, उन्हें इस बात की चिंता सता रही है।
इधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आधे छात्रों के बैठने की व्यवस्था कर दी गई है। अगले कुछ दिन में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर दी जाएंगी। जिसकी कार्यवाही में अधिकारी जुटे हुए है।