Breaking News
Oplus_131072

Almora accident news:: खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत एक गंभीर घायल

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक कार खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोगों के मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह हादसा सोमवार देर रात हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार संख्या DL4 CNE 9465 काफलीगैर बागेश्वर रोड की तरफ से जमराड़ी की ओर आ रही रही। जिसमें 3 लोग सवार थे। नौगांव पीपली के पास अज्ञात कारणों से लगभग 500 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सूचना में बाद धौलछीना पुलिस टीम और SDRF ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया। गंभीर घायल व 2 लोगों के शवों को गहरी खाई से निकाला गया। मृतकों की पहचान मनोज सिंह बिष्ट (30) पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा और अजय शर्मा (42) पुत्र रविंद्र शर्मा, निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।

जबकि घायल पुष्कर सिंह भंडारी (45) वर्ष पुत्र गिरधर सिंह, निवासी नौगांव धौलछीना को अल्मोड़ा रेफर किया गया है।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …