देहरादून। धामी सरकार में अफसरों के तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन में 2 आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी के दायित्वों में बदलाव किया है।
सौजन्या से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग की जिम्मेदारी वापस लेकर आईएएस पंकज कुमार पांडेय को इसकी अतरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा पीसीएस मनीष बिष्ट को डिप्टी कलेक्ट्रट चम्पावत की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह इससे पहले डिप्टी कलक्ट्रेट उधम सिंह नगर तथा उप सचिव सीएम कार्यालय, खटीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।