Breaking News
murder
murder p.c-jagran

दिल दहलाने वाला मर्डर: FB पर लाइव आकर शख्स को कुल्हाड़ी से काटा… महिला पर भी किए ताबड़तोड़ वार

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: आपसी विवाद में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया और एक महिला पर ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी ने फेसबुक पर लाइव आकर इस सनसनीखेत वारदात को अंजाम दिया। जिसने भी यह फेसबुक लाइव मर्डर देखा वह कांप गया।

मामला जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भलेसा गांव के चौवरी में पत्थर निकालने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मृतक नंदलाल पुत्र राम कृष्ण डोसा गंदोह का रहने वाला था।

डोडा पुलिस के अनुसार, गुंदोह थाने से पता चला कि पवन कुमार निवासी चौवरी गुंदोह ने कुल्हाड़ी से हमला कर नंदलाल की हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देते वक्त वह फेसबुक पर लाइव था। वारदात को कई लोगों ने लाइव देखा।

वारदात में चौवरी गुंदोह निवासी मृतक की बेटी अंजू देवी पत्नी चंद्र प्रकाश गंभीर घायल हो गई। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। वही, पुलिस ने आरोपी को 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Almora:: ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 18 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 4 वाहन किए सीज

अल्मोड़ा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के अधिकारी वाहन चालकों को जागरूक कर …