Breaking News

खेत में घायलावस्था में मिला गुलदार, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

-घायल गुलदार का रेस्क्यू कर उपचार के लिए लाया गया रेस्क्यू सेंटर

रामनगर: रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के पतरामपुर रेंज में गन्ने के खेत मे घायल अवस्था में गुलदार मिला। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम घायल गुलदार का रेस्क्यू कर उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले गई।

रविवार को रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी की पतरामपुर रेंज के अंतर्गत एक गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में वन कर्मियों को एक घायल गुलदार के पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची विभाग की गस्तीय टीम गुलदार एक गन्ने के खेत मे बरामद हुआ। टीम ने जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए गुलदार का रेस्क्यू कर वहां से उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग ले जाया गया।

रेंज अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में आस पास के ग्रामीणों व वन कर्मियों को गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि यह गुलदार उठने में असमर्थ दिखाई दे रहा था, इसके बाद इसे रामनगर मुख्यालय लाया गया। उन्होंने बताया कि नर गुलदार की उम्र 1 वर्ष है तथा इसे उपचार के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है।

गुलदार के घायल होने की वजह मालूम नहीं चल पाई है। वन विभाग के अधिकारी गुलदार के घायल होने की जानकारी के लिए जांच कर रहे है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …