Breaking News
Oplus_0

राजकीय शिक्षक संघ की टिप्पणी से एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन में रोष, मंडलीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा: मिनिस्ट्रीयल संवर्ग को शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा की गई टिप्पणी पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन मुखर हो गया है। मामले में एसोसिएशन की जिला कार्यकारणी द्वारा सोमवार को मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा को ज्ञापन सौंप राजकीय शिक्षक संघ द्वारा प्रेषित पत्र एवं अनावश्यक बयानबाजी की निंदा की है।

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने ज्ञापन में कहा कि राजकीय शिक्षक संघ द्वारा एजुकेशनल मिनिस्ट्रिीयल संवर्ग के अधिकारियों को शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर नकारात्मक टिप्पणी की जा रही है। और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों को समाप्त करने के बयान दिये जा रहे है। इससे जनपदीय कार्यकारणी, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के समस्त अधिकारी एवं कार्मिकों में रोष व्याप्त है।

कर्मचारी नेताओं ने ज्ञापन मंडलीय अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड को राजकीय शिक्षक संघ द्वारा की जा रही बयानबाजी के विरोध में ज्ञापन प्रस्तुत करें। कहा कि मंडल स्तर से अगर इस प्रकरण पर जिले में किसी कार्यवाही को लेकर निर्देश प्राप्त होते है तो वह इसके लिए तैयार है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिला सचिव मुकेश जोशी, योगेंद्र बिष्ट, राजन नेगी, जय प्रकाश मेहता, हारून आदि शामिल थे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …