Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

Almora news:: जागेश्वर आए श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

अल्मोड़ा: जागेश्वर मंदिर पहुंचे एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए कार से अल्मोड़ा लाया जा रहा था। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

टीआरसी जागेश्वर में अकाउंटेंट के पद पर तैनात विनोद तिवारी ने बताया कि यूपी के विजयनगर, मेरठ निवासी 72 वर्षीय सुनील कुमार व उनकी पत्नी टीआरसी जागेश्वर में ठहरे हुए थे। टीआरसी में उनकी 24 व 25 जून दो दिन की बुकिंग दर्ज थी। 24 जून सोमवार की शाम करीब 4 बजे दपंति टीआरसी पहुंचे।

मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे सुनील कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। और अचानक वह बैड से नीचे गिर गए। उनकी तबीयत बिगड़ते देख उनकी पत्नी ने टीआरसी के कर्मचारियों को बुलाया। आनन-फानन में उपचार के लिए उन्हें उनकी निजी कार से जिला मुख्यालय भेजा गया। टीआरसी कर्मचारियों ने कुछ देर बाद सुनील कुमार के निजी ड्राइवर से दूरभाष पर बात कर उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने रास्ते में ही मौत होने की बात कही। और बताया कि वे लोग शव को लेकर मेरठ को रवाना हो गए है।

विनोद तिवारी ने बताया कि सुनील कुमार का जागेश्वर से काफी लगाव था। हर साल वह दो—तीन दफा परिवार के साथ जागेश्वर मंदिर के दर्शन व आस पास के क्षेत्र में घूमने आया करते थे। पिछले 10 सालों से अधिक समय से वह जागेश्वर आया करते थें।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …