Breaking News
Big news
Big news logo

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग):: पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महिला ने लगाए ये आरोप, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: एक महिला ने एक ही परिवार के चार सदस्यों पर जान-माल की धमकी दिए जाने व बिना अनुमति के जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है। मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला जिले के थाना चौखुटिया क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत जुकानौली, गनाई निवासी लक्ष्मी देवी ने थाना चौखुटिया में सौंपी तहरीर में कहा कि अपनी देवरानी भगवती देवी व अन्य परिवार के साथ वह जुकानौली में रहती है। हम दोनों के बेटे बाहर नौकरी करते है। बीते 25 जुलाई को उनकी गैरमौजूदगी में भगवत सिंह पुत्र जमन सिंह, निवासी जुकानौली और उसका भांजा कार्तिक चौहान जबरदस्ती उनके घर में घुस गये और घर के अंदर नाप-जोख करने लगे। इससे पूर्व भी आरोपितों द्वारा ऐसी गतिविधियां की थी। तब भी उन्होंने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

लक्ष्मी देवी का आरोप है कि भगवत सिंह के पिता जमन सिंह और उनकी बहू द्वारा भी जबरदस्ती उनके घर के पास जमीन व उनके खेत को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपितों द्वारा उन्हें धमकियां दी जाती है। जिससे मुझे और मेरे परिवार को जान माल की हानि का अंदेशा है। महिला ने पुलिस से संरक्षण प्रदान कराने और आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का घर के रास्ते को लेकर जमीनी विवाद है। महिला की तहरीर पर आरोपित भगवत सिंह पुत्र जमन सिंह, कार्तिक चौहान, जमन सिंह और जमन सिंह की बहू के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …