अल्मोड़ा। द्वाराहाट में मीट व्यवसाई पर जानलेवा हमला व पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।
गत 20 अगस्त को मल्ली बाजार द्वाराहाट निवासी महेश कुमार ने थाना द्वाराहाट में तहरीर देकर कहा कि 19 अगस्त को ललित भट्ट, दीपक भट्ट, गणेश काण्डपाल ,वहमाथुर सिंह ने चौखुटिया रोड स्थित उसकी दुकान पर आए। जहां मीट को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान आरोपियों ने उसे धारदार हथियार से जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। पीड़ित की सूचना पर जब द्वाराहाट थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी से भी मारपीट कर दी। और उसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
द्वाराहाट पुलिस व एसओजी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई। जिसमें धीरज तिवारी पुत्र हरीश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम बरगल गरमपानी को पुलिस ने 27 अगस्त को गिरफ्तार किया। जबकि ललित भट्ट, दीपक भट्ट व गणेश कांडपाल को जिला न्यायालय को जाने वाले तिराहे के पास से दबोच लिया गया|