अल्मोड़ा। जिले में अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के बैनर तले अभियंता शक्ति सदन में एकत्रित हुए। जहां सभी अभियंताओं द्वारा भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती व इं रामकिेशोर दत्त की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलीय अध्यक्ष कुमाउं इ. एसएस डंगवाल व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष इ. दीपक सिंह मटियानी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी अभियंताओं ने दोनों महापुरुषों के योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके बताएं मार्ग पर चलने एवं अपने कार्यों व दायित्वों का कुशलता व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका जीवन और कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वही, इस वर्ष की भांति इस बार भी महासंघ के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन इ. मनीष कुमार ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में जनपद सचिव इ. प्रफुल्ल जोशी, शाखा सचि इ. अरूण कठैत, इ. रवि दानी, इ. जीवेश वर्मा, इ. प्रदीप जोशी, इ. दीपक टम्टा, इ. रक्षित वर्मा, इ. हिमांशु जोशी समेत कई अभियंता मौजूद रहे।