Breaking News

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने समर्थकों के साथ दिया धरना, कहा- सरकार व विभाग नहीं चेते तो करूंगा पदयात्रा व आमरण अनशन

अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण पेयजल पंपिंग योजनाओं में देरी व अनियमितता बरती जाने के विरोध में पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने भागादेवली मोतियापाथर में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने योजनाओं का काम शीघ्र पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन व आमरण करने की चेतावनी दी है। वही, धरनास्थल पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार बरखा जलाल को सौंपा गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर कुंजवाल ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जागेश्वर विस में पेयजल संकट को देखते हुए बड़े संघर्ष के बाद फड़का-भागादेवली-मोतियापाथर, कपकोट-लमगड़ा और गैराड़-गुरुडाबाज ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति दिलाई। टेंडर लगने की कार्यवाही विभाग द्वारा प्रारम्भ कर ली गयी थी। लेकिन तीन साल से अधिक का समय पूरा हो गया है। तीनों पंपिंग योजनाओं का काम पूरा नहीं हो सका। विभागीय अधिकारियों द्वारा इस मामले में गोल मोल जवाब दिया जा रहा है।

कुंजवाल ने कहा कि विभाग उक्त योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें। ताकि क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात मिल सकें। उन्होंने कहा कि अगर तीनों योजनाओं में लापरवाही बरती गई तो वे क्षेत्रवासियों को साथ लेकर सरकार व विभाग के खिलाफ पदयात्रा करेंगे और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। और जिला मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में जिला महामंत्री दीवान सतवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह मेर, प्रशांत भैसोड़ा, दीवान सिंह भैसोड़ा, देवेंद्र बिष्ट, मनोज रावत, चंदन सिंह बिष्ट, शिवराम आर्य, नवीन कोहली, गोपाल सिंह चौहान, दयाल पांडे, पूरन पांडे, हेम आर्य, पान सिंह, दीवान सिंह, पूरन सतवाल, दीपक सतवाल समेत कई लोग मौजूद रह

 

Check Also

दीपावली के बाद रोडवेज व केएमओयू स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, रोडवेज ने लगाई चार अतिरिक्त बसें  

अल्मोड़ा। दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज का पर्व मनाने के बाद प्रवासियों का महानगरों …