Breaking News

नगर निवासी युवक लाखों रुपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार, पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है आरोपित का

 

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा के कुशल नेतृत्व में पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

कोतवाली व एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान सोमवार रात बीआरओ कैन्टीन की दीवार पास एक युवक अवधेश कुमार टम्टा 24 पुत्र राजेश कुमार, निवासी टम्टा मोहल्ला, अल्मोड़ा कब्जे से 19.25 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपित को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। स्मैक की कीमत पांच लाख 77500 रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इससे पहले उसके खिलाफ गैंगस्टर, एनडीपीएस समेत चार मुकदमे दर्ज है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों तथा एसओजी को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …