Breaking News
news logo
news logo

सरयू-सेराघाट-अल्मोड़ा पंपिंग योजना के बनने की जगी उम्मीद, वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के आदेश

अल्मोड़ा। नगर के लिए लंबे समय से प्रस्तावित सरयू सेराघाट अल्मोड़ा पंपिंग योजना के बनने की उम्मीद एक बार फिर जग गई है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री घोषणा के तहत वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के आदेश सचिव पेयजल को दिए गए है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी साल सितंबर माह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी थी। इस योजना के धरातल में उतरने के बाद नगर व इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता हो जाएगी। तथा इससे भविष्य में आने वाले नए संस्थान, विकास कार्यों व पर्यटन व्यवसाय को भी आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष अमित साह, कैलाश गुरुरानी, अजय वर्मा, बीना नयाल, दर्शन रावत, लीला बोरा, देवाशीष नेगी, महेश बिष्ट, कृष्ण बहादुर, जगत तिवारी, मनोज वर्मा, चंदन रावत, जगत भट्ट, सौरभ वर्मा, श्याम पांडे, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, दिनेश मठपाल, आशीष गुरुरानी, दिशांत पवार, चंदन बहुगुणा, मोहित बिष्ट, नमन गुरुरानी, मोहम्मद मुदस्सर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का आभार जताया है।

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …