Breaking News
Oplus_0

परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान के साथ ही निकाय चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण शुरू

अल्मोड़ा। नगर निगम समेत पांच निकायों में आगामी 23 जनवरी को चुनाव होने है। जिला प्रशासन निकाय चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण शुरू कर दिया है।

बुधवार को परिवहन विभाग ने 18 वाहनों का अधिग्रहण कर अपने कब्जे में लिया। जबकि इससे पहले मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए कुल 54 वाहनों का अधिग्रहण किया गया। जिसमें 30 टैक्सी वाहन तथा 24 निजी वाहनों को विभाग ने अपने कब्जे में लिया है।

अधिग्रहण के साथ ही परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान भी जारी है। करबला, क्वारब, सोमेश्वर, कोसी, रानीखेत में यातायात नियम तोड़ते पाए गए कुल 35 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। तथा वाहन चालकों को भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायद दी गई।

आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि निर्वाचन संबंधी कार्रवाई चल रही है। जिसके तहत परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था व अधिकारियों कर्मचारियों की वाहनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण किया है। वाहनों के अधिग्रहण के साथ साथ चेकिंग अभियान भी जारी है।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …