Breaking News

अल्मोड़ा:: बस व टैक्सी चालक यात्रियों से वसूल रहे मनमाना किराया, परिवहन विभाग ने की कार्रवाई

 

अल्मोड़ा। रंगों का पर्व होली मनाने के बाद लोग अब अपने कार्यस्थलों की ओर लौटने लगे है। जिसके चलते रविवार को माल रोड में केएमओयू व रोडवेज बस स्टेशन में लौटने वालों की काफी भीड़ रही। होली पर्व के मौके हुई भीड़ का फायदा उठाकर केएमओयू व टैक्सी चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। आलम यह है कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी रूट में जाने वाले यात्रियों से आधे रास्ते की दूरी का हल्द्वानी के बराबर ही किराया लिया जा रहा है।

 

 

 

रविवार को बस स्टेशन में दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, गुड़गांव, हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जुट रही। पर्याप्त बस नहीं होने के चलते बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में खूब धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद कुछ यात्री सीट पाने में कामयाब हुए तो कई सीट न मिलने से निराश नजर आए। यात्रियों की धक्का-मुक्की के बीच खासतौर पर वरिष्ठजनों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बसों में सीट नहीं मिलने पर कुछ यात्री अधिक किराया देकर टैक्सी वाहनों से अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।

 

 

 

बिमौला निवासी यात्री रेवती देवी ने बताया कि उन्हें ज्योलीकोट जाना है लेकिन केएमओयू बसों में हल्द्वानी जाने वालों को प्राथमिकता दी जा रही है। आधे रास्ते तक जाने वालों से बैठने के लिए मना किया जा रहा है। नगर निवासी नंदन राम ने बताया कि उन्हें भवाली जाना है एक घंटे से बस में सीट नहीं मिल पा रही है। पिथौरागढ़ निवासी सूरज ने बताया कि होली मनाकर वह अपनी बहन के साथ वापस लखनऊ लौट रहे हैं लेकिन हल्द्वानी जाने के लिए बस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसे ही अन्य कई यात्री गंतव्य की ओर जाने के लिए वाहन नहीं मिलने से परेशान नजर आए।

रोडवेज स्टेशन प्रभारी निरंजन लाल ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली, देहरादून और गुड़गांव के लिए एक-एक यानी कुल तीन अतिरिक्त बसें लगाई गई है।

आरटीओ प्रवर्तन अनिता चंद ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त होने के बाद केएमओयू स्टेशन के इंचार्ज को चेताया गया है। अल्मोड़ा, द्वाराहाट, रानीखेत, चौखुटिया, मासी में विशेष चेकिंग अभियान चलाए गए। इस दौरान कुल 70 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। यात्रियों से अतिरिक्त किराया लेने वाले 6 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि ओवरलोड चल रही 13 बस व 11 टैक्सी वाहनों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया है।

 

 

उधर, यातायात पुलिस ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग करने पर बस चालक के खिलाफ डीएल सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। 30 सीटर बस में 38 सवारियां ले जाई जा रही थी। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि यात्रियों से अतिरिक्त किराया व ओवरलोडिंग करने वाले चालको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में यातायात पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है।

 

 

Check Also

युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंताजनक: आईजी रिद्धिम अग्रवाल

अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नशे की बढ़ती समस्या चिंताजनक है। युवाओं …