अल्मोड़ा। कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 20 व 21 मई को दो दिवसीय जिले के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मंत्री बीस मई को 12 बजे हवालबाग विकासखंड मुख्यालय पहुंचकर जनता दरबार में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे विकास भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गोष्ठी और पांच बजे मेडिकल कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी, ऑक्सीजन बूस्टर प्लांट, रेडियोलॉजी विभाग में फ़्लॉसकॉपी मशीन, दंत रोग विभाग में सीबीसीटी एवं रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग में डीएलसीओ उपकरण का लोकार्पण करेंगे। साथ ही विकास भवन सभागार में जिले के स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
मंत्री डॉ . रावत 21 मई को सुबह 10:30 बजे जिला योजना समिति की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। यह बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित होगी। जिसके बाद वह हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे।