इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भीषण गर्मी के चलते युवाओं व बच्चों का नदी गधेरों में नहाना जानलेवा साबित हो रहा है। कुमाउं क्षेत्र में डूबकर मौत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
ताजा मामला नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लाक में सुयालबाड़ी के पास स्थित ढोकाने वाटरफॉल से सामने आया है। जहां अल्मोड़ा से नहाने गए तीन साथियों में से एक की डूबने से मौत हो गई। साथी युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
युवकों ने लोगों की मदद से वाटरफॉल में डूबे एक किशोर को बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंची क्वारब पुलिस और राजस्व विभाग ने किशोर को सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की शिनाख्त प्रियांशु कनवाल (16) पुत्र गोविंद कनवाल, निवासी पहल खत्याड़ी अल्मोड़ा के रूप में हुई है। प्रियांशु अपने दो साथियों खत्याड़ी निवासी गौरव कनवाल और पुलिस लाईन निवासी गौरव बिष्ट के साथ वाटरफॉल में नहाने गया था। जहां यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।