अल्मोड़ा। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी चरम पर है। नगर के टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास एक दुकान से कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है।
नगर के मल्ला जोशीखोली राजपुरा निवासी 59 वर्षीय नदीम हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन द्वारा स्मैक तस्करी करने की सूचना पुलिस को मिली थी। गत सोमवार को पुलिस व एसओजी की टीम ने आरोपित को स्मैक बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
तस्कर ने दुकान में स्मैक की कई पुड़िया छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने छानबीन में दस अलग अलग पुड़ियों में कुल 8.30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। आरोपित टैक्सी स्टैंड में पर्ची काटने का काम करता है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि एक व्यक्ति उसे करबला में स्मैक देकर जाता है लेकिन वह उसे नहीं जानता। अब पुलिस स्मैक तस्करी की इस चैन में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।