अल्मोड़ा। जिले में लीसा तस्करी का खेल जोरो पर है। पुलिस व एसओजी ने नगर क्षेत्र से लगे स्यालीधार से आगे तल्ला सुनौला के पास अवैध लीसा ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें 160 टिन लीसा बरामद होने की सूचना है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद लीसा मैदानी जिले की ओर ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक दीपक आर्या पुत्र दीवानी राम, निवासी द्वाराहाट को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। अवैध रूप से यह लीसा कहां से उठाया गया और कहां पहुंचाया जा रहा था, पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है।
जिले में लीसा तस्करी का यह मामला पहला नहीं है। तस्कर लगातार इस कारोबार में सक्रिय हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लीसे की बड़ी डिमांड है। यही वजह है कि तस्कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए लीसा तस्करी के कारोबार को कर रहे हैं।
इससे पहले सोमेश्वर, लमगड़ा, रानीखेत, जागेश्वर में लीसा तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस में लीसा तस्करी करने का मामला सामने आया था। जबकि वन विभाग रानीखेत व जागेश्वर में लीसे की बड़ी खेप पकड़ चुका है। इसके अलावा पूर्व में अल्मोड़ा व नैनीताल जिले के कई थानों और चौकियों को पार कर मैदान तक पहुंच चुके लीसे से भरे ट्रक हल्द्वानी में पकड़े जा चुके हैं। लीसे की बढ़ती तस्करी ने अब कई सवाल खड़े कर दिए है।