Breaking News
Oplus_131072

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने संजय मठपाल को नियुक्त किया अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधि

अल्मोड़ा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने द्वाराहाट निवासी संजय मठपाल को जिले में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया हैं। जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में मंत्री डॉ. रावत ने विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रियता एवं सकारात्मक योगदान को देखते हुए मठपाल को नामित प्रतिनिधि की संस्तुति दी गयी है।

इससे पूर्व मठपाल द्वाराहाट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष एवं संस्कृति के लिए समर्पित अपनी धरोहर ट्रस्ट के प्रदेश मंत्री सहित अनेक पदों पर आसीन रहे हैं। प्रतिनिधि बनने पर संजय मठपाल ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

संजय मठपाल के प्रतिनिधि बनने पर नैनीताल सांसद अजय भट्ट, पूर्व विधायक महेश नेगी, भाजपा प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, कुमाऊं सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कांडपाल, व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष वर्मा, धीरेन्द्र मठपाल सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

अल्मोड़ा में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सड़ा-गला शव, सनसनी

अल्मोड़ा। जिले में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *