Breaking News

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गिनाई मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां

अल्मोड़ा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को ’11 वर्ष संकल्प से सिद्धि तक’ विषय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों को परिवर्तनकारी दौर करार दिया।

मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों के चलते आज देश अर्थव्यवस्था से लेकर टेक्नोलॉजी और समावेशी विकास तक हर क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी गरीब कल्याण योजनाओं के तहत पिछले 11 सालों में आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन और चार करोड़ लोगों को पक्के मकान देने का काम किया है। आगे एक करोड़ लोगों को और पक्के भवन का लाभ दिया जाना है। 65 लाख से अधिक लोगों को राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। 570 से अधिक विवि और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में किया है।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में मोदी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत की अर्थव्यवस्था आज टॉप-5 इकोनॉमी में शामिल हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत तेजी से विकास, व्यापक बदलाव और जन भागीदारी के साथ विकसित बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष महेश नयाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, धमेंद्र बिष्ट, रमेश बहुगुणा, रवि रौतेला, ललित लटवाल, विनीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

अल्मोड़ा में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सड़ा-गला शव, सनसनी

अल्मोड़ा। जिले में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *