Breaking News
Lemon
Lemon

उत्तराखंड: नींबू को लगी महंगाई की नजर, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप.. जानिए दाम बढ़ने की वजह

डेस्क। हर रोज घरों में इस्तेमाल होने वाला नींबू इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं सोशल मीडिया में भी यह खूब ट्रेंड कर रहा है। इसके पीछे वजह है नींबू के बढ़े हुए दाम। जी हां.. उत्तराखंड के अधिकांश शहरों में नींबू 300 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। नींबू के बढ़े दामों को लेकर लोग हैरान है।

प्रदेश में नींबू का उत्पादन बहुत ज्यादा नहीं होता। सप्लाई दक्षिण भारतीय राज्यों से होती है। मंडी विशेषज्ञों के अनुसार, अभी नींबू चेन्नई और गुजरात से आ रहा है। सप्लाई बहुत कम होने के कारण कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। वैसे भी इस वर्ष उत्पादन भी काफी कम हुआ है, जिसके कारण आपूर्ति काफी कम हो रही है।

नींबू के दाम चढ़ने का एक कारण और भी है। दक्षिण भारत से उत्तराखंड़ के लिए आ रहे वाहनों को व्यापारी बीच में ही रोककर माल खरीद लेते हैं। दिल्ली, एनसीआर के मार्केट में उसकी काफी अधिक डिमांड है। ऐसे में वो वाहन को माल लेकर उत्तराखंड़ नहीं आने देते और बीच में ही माल बिक जाता है।

सोशल मीडिया पर बन रहे हैं मीम
पूरी दुनिया की नजर उतारने वाले नींबू को महंगाई की नजर कुछ इस कदर लगी है कि घर के बाहर टांगे जाने वाले नींबू मिर्ची से भी नींबू गायब हो गया है। सोशल मीडिया पर नींबू को लेकर चुटकुले और मीम बनाए जा रहे हैं।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …