Breaking News

उत्तराखण्ड-(बड़ी खबर): AAP के नए मुखिया का एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी

देहरादून। उत्‍तराखंड में कार्यकारिणी भंग होने के बाद आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है। दीपक बाली को पार्टी का नया प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी की प्रदेश में संगठन समेत सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया था। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।

उन्होंने ट्वीट में कहा था कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर उत्तराखंड के संगठन व सभी प्रकोष्ठ की इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। संगठन का जल्द पुननिर्माण होगा।

Check Also

Almora:: डीएम आलोक कुमार पांडेय ने गिनाईं प्रा​थमिकताएं, नंदादेवी मेला को लेकर कही यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते …