Breaking News
Big news
Big news logo

दिल दहलाने वाली घटना, पुलिस ​जवान ने अपने ही साथियों को मारी गोली.. 3 की मौत

डेस्क। राजधानी से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। सिक्किम पुलिस के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलीबारी कर दी। इस हादसे में तीन सिपाहियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच पड़ा।​ दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फायरिंग को लेकर सोमवार दोपहर थाना केएन काटजू मार्ग पर पीसीआर कॉल आई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया गया कि सिक्किम पुलिस के 3 लोगों को गोली मारी गई थी, जिनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया, जिसे वहां मृत घोषित कर दिया गया था।

मृतकों की पहचान कमांडर पिंटो नामग्याल भूटिया, कॉन्स्टेबल धनहंग सुब्बा और कॉन्स्टेबल इंद्र लाल छेत्री के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद पिंटो नामग्याल भूटिया और कॉन्स्टेबल इंद्र लाल छेत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कॉन्स्टेबल सुब्बा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Check Also

RTI का अनुपालन न होने पर जिज्ञासा यूनिवर्सिटी पर 35 हजार का जुर्माना, 10 हजार रूपये की क्षतिपूर्ति

देहरादून। जिज्ञासा यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम का अनुपालन न किये जाने पर राज्य सूचना …