Breaking News

दसवीं स्मृतिः कैप्टन लक्ष्मी सहगल के संघर्षों को किया याद

डेस्क। कैप्टन डॉ. लक्ष्मी सहगल की दसवीं स्मृति में ‘नफरत के खिलाफ रोजी रोटी के साथ‘ विषय पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा डोबानोला में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में कैप्टन लक्ष्मी सहगल के जीवन मूल्यों पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कैप्टन लक्ष्मी सहगल का जीवन देश को आज़ादी दिलाने, डाक्टरी पेशे में रहकर गरीबों वंचितों की सेवा करने, प्रगतिशील लोकतांत्रिक अधिकारों व महिलाओ को समाज मे बराबरी का अधिकार दिलाने की दिशा में संघर्ष का रहा।

वक्ताओं ने कहा कि देश में बढ़ रही नफरत की राजनीति तथा जनता के लोकतांत्रिक मूल्यों पर लगातार बढ़ रहे हमले, आवश्यक खाद्य पदार्थो, रसोई गैस की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि और अमीरों के टैक्स में भारी छूट दी जा रही है, मध्यम वर्ग व गरीबों को दी जा सब्सिडी भी खत्म की जा रही है।

कहा कि कॉरपोरेट द्वारा बैंकों से लिया गया कर्ज माफ कर दिया गया है। नतीजतन देश की साढ़े चार करोड़ से ज्यादा जनता गरीबी रेखा से नीचे धकेल दी गई है। एक ओर जहां रोजगार खत्म होते जा रहे हैं वहीं आवश्यक खाद्य वस्तुएं, स्वास्थ्य आदि जनता की पहुंच से बाहर हो गया है। जबकि केरल राज्य में सरकार द्धारा मजबूत राशन प्रणाली कर चौदह आवश्यक वस्तुएं सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का उदाहरण देश के सामने है।

गोष्ठी में संविधान की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आवश्यक खाद्य पदार्थो से जीएसटी हटाए जाने, महंगाई पर रोक लगाने, शिक्षा स्वाथ्य जैसे बुनियादी सुविधाएं के निजीकरण पर रोक लगाने के साथ चमोली के हेलंग में घसियारी ग्रामीण महिलाओ के साथ शासन प्रशासन द्वारा कंपनियों से सांठ गांठ कर अभद्र व्यवहार किए जाने की कठोर शब्दों में निंदा की गई तथा उक्त घटना के दोषियों को दंडित करने व वन कानूनों को जनपक्षीय बनाने की की मांग की गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता भगवती रावत तथा संचालन पार्वती रावत ने किया। गोष्ठी के बाद महंगाई के खिलाफ़ केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका। गोष्ठी में जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता पाण्डे, जिला महामंत्री राधा नेगी, उप सचिव पूनम तिवारी, उपाध्यक्ष चंदा राना, कार्यकारिणी सदस्य रीतू रावत, किरन राना, पार्वती रावत, समेत रजनी पंत, भगवती रावत, ममता बिष्ट, नीमा रावत, दीपा मेहता, रश्मि, मीनाक्षी, जया, दीक्षा, भागीरथी, दीपा वर्मा आदि इकाई सदस्य उपस्थित रहे।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …