अल्मोड़ा। भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे होने जा रहे है। स्वतंत्रता दिवस से पहले ही पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और जनभागीदारी की भावना से आजादी महोत्सव मनाने के लिए सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, ‘हर घर तिरंगा’ जैसे कई मुहिम चलाई है। जिसके तहत सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, सेना, पुलिस समेत जगह-जगह भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी के नायकों को याद कर रहे है।
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज, द्वाराहाट भी इन दिनों आजादी के जश्न में डूबा हुआ है।‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत स्कूल में विविध प्रतियोगिताये व कार्यक्रम चल रहें हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी व शिक्षिकाओं की इस पहल को देख क्षेत्रवासी अभिभूत है।
स्कूल में प्रतिदिन राष्ट्रीय ध्वज के साथ प्रधानाचार्य, शिक्षिकायें व छात्राएँ तिरंगा गान का जयघोष कर रही हैं। हर घर तिरंगा अभियान में भागीदारी करने के लिये रैली भी निकाली गयी। निबंध भाषण देशगान, भाषण आदि प्रतियोगितायें भी जारी हैं। पूरा विद्यालय परिवार पूर्ण मनोयोग व उत्साह से इन कार्यक्रमों में भाग ले रहें हैं।
प्रधानाचार्य तनुजा जोशी ने बताया कि कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना और देश भक्ति भावनाओं का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि स्कूल में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों से आमजनमानस में देशभक्ति की भावना जागृत होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य तनुजा जोशी के अलावा शिक्षिका माया मेहरा, उषा, सोनिका, हेमा त्रिपाठी, अनीता, सुनीता, रेनू समेत अन्य शिक्षकायें अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।