इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड के कई जिलों में मानसून की बारिश आफत बन कर बरस रही है। नदी, नाले उफान पर है। भूस्खलन से कई मोटर मार्ग बंद है। लोगो को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने बुधवार 10 अगस्त को देहरादून, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में बारिश की संभावना जताई है। बारिश की संभावना के मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य के पर्वतीय अंचलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।