इंडिया भारत न्यूज डेस्कः अवैध स्मैक की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले का है। सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर मुनी की रेती पुलिस ने भद्रकाली के पास एक व्यक्ति की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से 11.69 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम शुभम मंमगाई, निवासी रानीचैरी बताया। पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है।
एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी सरकारी कर्मचारी है। इससे पहले देहरादून में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है और पिछले दो साल से निलंबित चल रहा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz