अल्मोड़ाः रानीखेत तहसील के रामलीला मैदान काकड़ीघाट में मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कोई खराब सड़क तो कोई पेयजल व स्वास्थ्य की समस्या को लेकर तहसील दिवस में पहुंचा। इस दौरान कुल 82 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
जिलाधिकारी वंदना ने अधिकारियों को तहसील दिवसों में आम लोगों द्वारा दर्ज करायी जाने वाली जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के साथ ही शिकायतकर्ता को भी निस्तारित की गई शिकायत के बारे में अवगत कराने के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। इस तहसील दिवस में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक सहायता, समाज कल्याण, सिंचाई, विद्युत, खाद्यान, कृषि विभाग आदि विभागों की शिकायतें दर्ज करायी गयी।
ये शिकायतें हुई दर्ज
इस अवसर पर नौगांव में जल जीवन मिशन के फेस 2 को समय से पूर्ण करने, काकड़ीघाट में प्रस्तावित झील के निर्माण में वर्तमान प्रगति की जानकारी, नौगांव में सिंचाई पम्पिंग योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी सिंचाई के लिये पेयजल नही मिलने, ग्राम खरकानी निवासी दीवानी राम द्वारा आवास का पुर्न निर्माण व आर्थिक सहायता चाहने, सुरेद्र सिंह ग्राम अल्मिया काण्डे द्वारा विकलांग उपकरण दिये जाने, समस्त ग्रामवासी जाल द्वारा डुंगरा के जाल गांव के सिरोता नदी में नहर क्षतिग्रस्त होने, खूंट काकड़ीघाट मोटर मार्ग की खराब गुणवत्ता की शिकायत, ग्राम सभा मटेला में पेयजल नहीं आने की शिकायत सहित अन्य शिकायतें इस तहसील दिवस में दर्ज करायी गयी।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जो विकास कार्य किये जाते है उन कार्यों मे समय अवधि और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन लोगों को शौचालय अभी तक नहीं मिले है उनका सर्वे कर उनको शौचालय उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में भवन जीर्ण-शीर्ण हो चुके है उन भवनों का 10 दिन के भीतर निविदा निकालते हुये उनके ध्वस्तीकरण किया जाय।
इस दौरान जिलाधिकारी ने शिविर में लगाये गये विभागीय योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया और लोगों दी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा रावत ने तहसील दिवस आयोजित किये जाने के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा आज के इस शिविर में जो भी जन शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज करायी गई है उन शिकायतों पर सभी विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर मजखाली भाजपा मण्डल अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल ने अपने विचार रखे।
इस शिविर में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी, तहसीलदार मनीषा मारकाना सहित अन्य विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।