Breaking News

Ankita murder case: यहां मिली अंकिता की डेड बॉडी, CM धामी ने दिए SIT जांच के आदेश

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार सुबह चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एसडीआरएफ ने अंकिता का शव बरामद कर लिया है। जो कि घटनास्थल से करीब 5-6 किमी की दूरी पर है। पुलिस ने अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एएसपी शेखर सुयाल अंकिता के पिता को लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अंकिता के शव के मिलने की पुष्टि हो गई है।

एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू अभियान के दौरान चीला बैराज टनल से अंकिता का शव बरामद किया गया। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के पिता मौके पर एएसपी शेखर सुयाल के साथ पहुंचे। शव की शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु ऋषिकेश एम्स ले जाया गया।

DIG के नेतृत्व में SIT जांच के आदेश

वही, घटना पर सीएम धामी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर दिया है। सीएम ने इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा कि आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Road Accident:: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आई है। घर जा रहे …