बागेश्वर: पुलिस लाइन सभागार में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने अभियोग पंजीकरण, महिला अपराध से जुड़े अभियोग, यातायात नियमों का पालन कराने, अवैध नशे पर अंकुश लगाने, साइबर अपराधों को लेकर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। एसपी ने अभियोग पंजीकरण में लापरवाही करने व विधिक कार्यवाहियों में शिथिलता बरतने वाले संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले कर्मचारियों का सम्मेलन किया गया। जिसमे एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने कर्मचारियों की समस्याओं को भली-भांति सुनने के बाद उनका निराकरण किया गया। इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय एवं प्रभारी जेष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेंटवाल द्वारा विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार हेत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्मिक द्वारा विधिक कार्यवाहियों में शिथिलता न बरती जाए। शिथिलता बरतने वाले कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि अभियोग पंजीकरण में लापरवाही करने वाले थानों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
एसपी वर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही में तेजी लाई जाने, यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए अपने स्तर से भी रणनीति बनाकर कार्ययोजना तैयार करने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ओवरलोडिंग को लेकर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश सभी थाना व चौकी प्रभारी को दिए।
एसपी ने कहा कि अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करें साथ ही पुलिस मुख्यालय, रेंज स्तर पर चलाए जा रहे अभियान में शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने व मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
वही, एसपी ने महिला संबंधी अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरतने, शत प्रतिशत पंजीकरण कर स्पष्ट विवेचना करने समेत सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करने, जनता से शालीनता से पेश आने व आपराधिक गतिविधियों वाले अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक सख्त कानूनी कार्रवाई करने को निर्देशित किया।
एसपी ने साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, लम्बित मालों का निस्तारण कराये जाने, लम्बित विवेचनाओं, अभियोगों से संबंधित मामलों का निस्तारण, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
इसके अलावा एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा कि डायल 112, उत्तराखंड पुलिस एप में प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही कर सही प्रकार से निस्तारण किया जाए। फोन में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने व आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने हेतु बताया गया। एसपी ने कहा की सभी थाना, चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में स्कूलों, काॅलेजों में जाकर नशे के विरुद्ध जन-जागरुकता अभियान चलाये। साथ ही उन्होंने थाना, कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/