Breaking News
breaking
breaking

Big breaking: अल्मोड़ा में यहां पिंजरे में कैद हुआ टाइगर…पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के दूरस्थ विकासखंड सल्ट के कूपी गांव में दहशतगर्द बना बाघ (Tiger) पिंजरे में कैद हो गया है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा गांव में 3 पिंजरे लगाये गये थे। एक शिकारी को भी गांव में तैनात किया गया था। इसके अलावा वन विभाग की टीम लगातार गांव में काबिंग कर रही थी।

दरअसल, रामनगर के कार्बेट नेशनल पार्क से करीब 1 किमी की दूरी पर स्थित कूपी गांव में बीते दिनों मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई एक महिला को बाघ (Tiger) ने अपना शिकार बना लिया था। परिजनों को बाद में महिला को क्षत विक्षत शव मिला था। जिसके बाद ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश था। ग्रामीणों ने हाईवे भी जाम किया था।

प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की मांग के कूपी गांव में तीन पिंजरे लगाए गए थे। ​बीती रात एक टाइगर पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद डीएफओ व वन विभाग की टीम मौके पर गांव पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से पिंजरे में फंसे टाइगर को रेसक्यू कर सड़क तक पहुंचाया गया।

नैनीताल जू में होगा बाघ का मेडिकल

डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि टाइगर को मेडिकल के लिए नैनीताल जू ले जाया जा रहा है। महिला को शिकार बनाने वाला बाघ यही था या फिर कोई और है यह मेडिकल के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि मामले में वन विभाग की कार्यवाही जारी है। फिलहाल वन विभाग की टीमों की गांव में गश्त जारी रहेगी। इसके अलावा 3 पिंजरे में गांव में लगाये गये है।

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले मामले में कही यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों …

preload imagepreload image
15:32