Breaking News
tabadla
tabadla

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबरः 12 सीओ के तबादले, रानीखेत के CO तपेश कुमार का यहां हुआ ट्रांसफर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड पुलिस विभाग से बड़ी खबर है। गुरुवार को 12 सर्किल आफिसर सीओ के तबादले किए गए है। आदेश के मुताबिक स्थानांतरित होने वाले 4 पुलिस उपाधीक्षकों को उनके स्वयं के अनुरोध पर नए स्थान में तैनाती दी गई है। जबकि 8 सीओ का रिक्त स्थान के सापेक्ष तबादला किया गया है।

इनका हुआ ट्रांसफर-

सीओ अनुषा बडोला वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून से नवीन तैनाती जनपद उधमसिंह नगर
पुलिस उपाधीक्षक शांतनु पराशर वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय देहरादून
पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर वर्तमान तैनाती जनपद हरिद्वार, नवीन तैनाती आईआरबी द्वितीय
पुलिस उपाधीक्षक संदीप नेगी वर्तमान तैनाती जनपद नैनीताल से नवीन तैनाती जनपद देहरादून

पुलिस उपाधीक्षक पूर्णिमा गर्ग वर्तमान तैनाती एसटीएफ कुमाऊं, नवीन तैनाती सतर्कता सेक्टर देहरादून
पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ठाकुर वर्तमान तैनाती पुलिस मुख्यालय से नवीन तैनाती जनपद हरिद्वार
पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चंद्र वर्तमान तैनाती जनपद अल्मोड़ा से नवीन तैनाती जनपद उधम सिंह नगर
पुलिस उपाधीक्षक अनुज वर्तमान तैनाती सीबीसीआईडी देहरादून से नवीन तैनाती जनपद अल्मोड़ा

पुलिस उपाधीक्षक सुमित पांडे वर्तमान तैनाती जनपद पिथौरागढ़ से नवीन तैनाती एसटीएफ कुमाऊं
पुलिस उपाधीक्षक अभिनव चौधरी वर्तमान तैनाती जनपद चंपावत से नवीन तैनाती जनपद नैनीताल
पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली वर्तमान तैनाती जनपद उधम सिंह नगर से नवीन तैनाती जनपद पिथौरागढ़
पुलिस उपाधीक्षक संगीता वर्तमान तैनाती सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी से नवीन तैनाती जनपद चंपावत

Check Also

अल्मोड़ा में करबला के पास हुआ सड़क हादसा, क्रैश बैरियर तोड़कर पार्क में जा गिरा बोलेरो वाहन

अल्मोड़ा। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में …