रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर वाहन मकान में जा घुसा। जिससे मकान में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच पड़ा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। मकान में कई जगह दरार पड़ गई है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में चौकी पुलिस की मिलीभगत के कारण अवैध खनन व ओवरलोडिंग खुलेआम की जा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें डंपर वाहन को न छोड़ने व जाम लगाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ और बढ़ गया।
शनिवार को तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने क्षेत्र से डंपर वाहन न गुजरने की मांग की। साथ ही धमकी देने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। तहसीलदार पंत ने ग्रामीणों को इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई धमकी पर साक्ष्य मिलने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/