अल्मोड़ा: लंबे समय सड़क की मांग कर रहे विकासखंड लमगड़ा की ध्यूली धौनी गांव के ग्रामीणों ने लोनिवि के प्रांतीय खंड कार्यालय में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र की सड़क को पिछले 8 वर्षो से लंबित रखने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारे लगाए। वहीं अधिकारियों का घेराव कर 16 अगस्त तक कार्य शुरु नहीं किए जाने पर अनिश्चित कालीन प्रदर्शन करने की घोषणा की।
लमगड़ा ब्लाक के ग्रामीण सोमवार को ध्यूली धौनी सड़क निर्माण को लेकर अल्मोड़ा प्रांतीय खंड पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि 2016 से प्रस्तावित ध्यूली धौनी की पांच किलोमीटर की सड़क मार्ग के प्रथम चरण के कार्य के तहत मोटर मार्ग की कटिंग की जानी थी। लेकिन घोर विभागीय लापरवाही के कारण वर्तमान तक उसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है। अनेक बार विभाग के अधिकारियों से रोड के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके है। हर बार आश्वासन के अलावा कोई कार्य नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने कहा कि कुछ समय पूर्व भी लोनिवी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने ग्रामीणों को जल्द सड़क मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण करने की बात कही गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इस दौरान ग्रामीणों ने लोनिवि के एससी समेत निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता का घेराव कर जल्द कार्य शुरु करने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला ने कहा कि घेराव के बाद लोनिवि के एससी ने लिखित में आश्वासित किया कि उक्त ठेकेदार का टेन्डर निरस्त कर दोबारा से टेंडर करा उसका निमार्ण कार्य जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान गोपाल रावत ने कहा कि यदि 16 अगस्त तक रोड का कार्य शुरु नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण चौघानपाटा में प्रदर्शन करेंगे और लोनिवि कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना देंगे।
इस दौरान पंकज रौतेला, राहुल रौतेला, पूरन रौतेला, पूरन बिष्ट, अमर सिंह, अमर अधिकारी, कुंदन रौतेला, लक्ष्मी बगडवाल, प्रताप रौतेला, रमेश रौतेला, हर सिंह, जीवन सिंह, शोभन सिंह, प्रीति रौतेला, पिंकी रौतेला, कविता रौतेला, मुन्नी देवी, नंदी देवी, कलावती देवी, विक्की रौतेला, दीवान सिंह, हिमांशु, हरीश अधिकारी, दिनेश रौतेला, बालम सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA