इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में मानसून में अभी दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व बागेश्वर जिलों के कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार यानि 23 अगस्त को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
यहां देखे आदेश-