Breaking News

अल्मोड़ा पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने किया भव्य स्वागत, ये मांग उठाई

अल्मोड़ा: जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। यहां सर्किट हाउस में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ, उत्तराखंड के सदस्यों ने मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।

संगठन के सचिव गोविन्द सिंह रावत ने मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से 1564 पदों पर जल्द नियुक्ति पत्र देने एवं मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग की।

जिस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी सदस्यों को आवश्वान देते हुए कहा कि बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। नवरात्री के शुभ अवसर पर 1377 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही 1383 पदो पर विज्ञापन जारी कर नर्सिंग क्षेत्र को दोहरी खुशी दी जाएगी।

इस मौके पर प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, गौरव कुमार, शंकर, रजनीश, कमल नैनवाल, सुभांकर, गीतासामंत, गीतांजली, सावत्री, कमलेश जोशी, नरेश, सोमिल, संजय समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Almora:: वन बीट अधिकारी संघ का आंदोलन जारी, वन महकमे की बढ़ी टेंशन

अल्मोड़ा। 15 फरवरी यानि आज से फायर सीजन शुरू हो गया है। ऐन मौके पर …