अल्मोड़ा: कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत कल यानि 30 नवंबर को अल्मोड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत, जिला कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि मंत्री धन सिंह रावत 30 नवंबर की सुबह 8 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर साढ़े 11 बजे हवालबाग पहुंचेंगे। जहां वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जाने वाले वर्चुअल माध्यम से जिले के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम तथा बहुउद्देशीय शिविर में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. रावत इसके बाद 12 बजे हवालबाग से प्रस्थान कर बिनसर रोड सुंदरपुर पहुंचेंगे। यहां 2 बजे से एक रिजॉर्ट में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर मिनी कॉन्क्लेव में प्रतिभाग करेंगे।