Breaking News
Oplus_0

गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों से लोगों को वनाग्नि को लेकर किया जागरूक, वनाग्नि के दुष्परिणामों की दी जानकारी

अल्मोड़ा: वनों को आग से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन गांव-गांव जाकर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। कुमाऊं के अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले के 400 गांवों में वनाग्नि रोकथाम एवं शमन परियोजना चल रही है। जिसमें वनों को आग से बचाने की कवायद पिछले वर्ष अप्रैल महीने से ही शुरू कर दी गई थी।

हंस फाउंडेशन द्वारा भकूना, बीना, डोटियाल गांव में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल से परियोजना का संचालन कुमाऊं मे किया जा रहा हैं। वनों को आग से बचाने के लिए समुदाय के साथ कार्य कर ग्राम स्तर पर फायर फाइटरों का चयन किया गये है। इस बार फायर सीजन अप्रैल से पहले शुरु हो गया था। जिसके लिए परियोजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं, जो आगे भी जारी रहेगा। हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों द्वारा इस बार जंगलों की आग को बुझाने में विभाग का सहयोग किया गया। अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

ताकुला ब्लॉक में अल्मोड़ा रेंज ओर गणानाथ रेंज के अंतर्गत कई स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गढ़ श्रेष्ठ लोक कला सांस्कृतिक संस्था द्वारा ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपील की। साथ ही वनाग्नि घटनाओं को लेकर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में अनुप मयूर, दिगंबर धीमान, रोहित, कमल, तन्नू, प्रीती, प्रकाश, अनिता कनवाल, अशोक भोज, नवीन आर्या व बहादुर राम आदि मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …