Breaking News
loksabha election
loksabha election

Lok Sabha Election Results:: अल्मोड़ा लोकसभा में bjp प्रत्याशी की बढ़त बरकरार, इतने वोटों से आगे

अल्मोड़ा: आज लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का दिन है। लोकसभा की 543 सीटों पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उत्तराखंड की 5 सीटों पर भी आज ही काउंटिंग चल रही है।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट में bjp प्रत्याशी लगातार आगे चल रहे है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा अल्मोड़ा सीट से 67 हजार मतों से आगे चल रहे है।

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में इस बार 48.82 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदान, पुरुष महिला

धारचूला, 21877, 20772

डीडीहाट, 19559, 19683

पिथौरागढ़, 26382, 27775

गंगोलीहाट, 22933, 26036

कपकोट, 24623, 28799

बागेश्वर, 28732, 36120

द्वाराहाट, 17893, 24439

सल्ट, 14503, 18970

रानीखेत, 15941, 18763

सोमेश्वर, 19123, 24465

अल्मोड़ा, 22653, 24353

जागेश्वर, 20029, 23434

लोहाघाट, 23756, 26677

चम्पावत, 27512, 28092

कुल, 305516, 348378

कुल मतदाता- 1339327, मतदान 653896

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …