Breaking News
Oplus_0

अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आकलन करने जागेश्वर पहुंची BJP की उच्च स्तरीय समिति, प्रभावितों से की मुलाकात

अल्मोड़ा। प्राकृतिक आपदा में हुई क्षति के आकलन एवं राहत कार्यों में सहयोग के लिए गठित भाजपा की उच्च स्तरीय समिति ने अतिवृष्टि से प्रभावित जागेश्वर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान समिति ने अलग-अलग गांवों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की। और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

भाजपा ने हाल ही में उत्तराखंड में आपदा से प्रभावित जिलों के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। जिसमें अल्मोड़ा जिले के नुकसान के आंकलन के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश मंत्री मीना गंगोला, प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्कर सिंह काला को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

इसी क्रम में समिति मंगलवार को समिति ने जागेश्वर मंदिर क्षेत्र समेत कई गांवों का भ्रमण कर जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जटागंगा के उफान में बही पुलिया समेत अन्य नुकसान की जानकारी ली। इसके अलावा कोटेश्वर, शौकियाथल, आरतोला समेत अन्य क्षेत्रों व कई गांवों में जाकर प्रभावितों से मुलाकात की। और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन किया। समिति ने प्रभावितों को प्रशासन व शासन स्तर से हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही रिपोर्ट को पार्टी नेतृत्व व सरकार तक पहुंचाने की बात कही।

इस दौरान समिति के साथ जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन लटवाल, जिपं सदस्य निक्कू नेगी, जिला मंत्री गोपाल बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट, नरेंद्र आगरी, योगेश भट्ट, जीवन सिंह, गोपाल सिंह समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …