अल्मोड़ा। सोमेश्वर बौरारौ घाटी के स्वतंत्रता सैनानियों, शहीदों और वीरांगनाओं को जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि दी। चनौदा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा सहित स्कूली बच्चों और क्षेत्रीय जनता ने पुष्प अर्पित कर बलिदानियों को नमन किया। बरसात के चलते जनसभा तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।
स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में बौरारो घाटी के कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। यहां के 6 वीर सपूतों ने ब्रिटिश सरकार की अमानवीय के चलते विभिन्न जेलों में अपनी शहादत दी थी। कई दशकों से चनौदा, सोमेश्वर में शहीद दिवस मनाया जाता है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बौरारो घाटी के कई वीर सपूतों ने आजादी के आंदोलन में कूदकर अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इस त्याग व बलिदान को लोग हमेशा याद रखेंगे।
मंत्री रेखा आर्य ने कहा यह दिन बेहद ऐतिहासिक है। अगर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति न दी होती तो आज हम भारत माता की जय का उद्घोष भी नहीं कर पाते और मुझे बेहद गर्व है कि मैं सोमेश्वर के बोरारो घाटी की बेटी हूं। जहां मेरा जन्म हुआ। जहां के सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मंत्री ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सोमेश्वर विधानसभा के अंतर्गत सोमेश्वर की जनता के लिए विकास के अभूतपूर्व कार्य करने के लिए प्रयासरत हूं। सोमेश्वर के अंतर्गत मठ, पुल समेत अनेकों ऐसे पुल हैं जिनका या तो निर्माण चल रहा है या फिर लोकार्पण हो चुका है। हमारी सरकार कार्यशैली में विश्वास रखती है। हम जिस विकास कार्य का भूमि पूजन करते हैं उसका लोकार्पण भी करते हैं
इस अवसर मंडल अध्यक्ष अंजली जोशी, जिपं सदस्य गीता जोशी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व जिपं सदस्य बालम भाकुनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरांगना धना बोरा, राजेंद्र बरकोटी, कुंदन भंडारी, लाल सिंह बजेठा, सुरेंद्र सिंह भाकुनी, प्रकाश भंडारी, चंदन बोरा, वीरेंद्र बोरा समेत तमाम संगठन के कार्यकर्ता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजन, स्कूली छात्रकृछात्राएं व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Check Also
सांस्कृतिक नगरी में बारिश पर भारी आस्था, जयकारें के साथ निकली मां नंदा-सुनंदा की शोभायात्रा, महिलाएं हुई भावुक
अल्मोड़ा। मां नंदा-सुनंदा के जय घोष के साथ शुक्रवार को नगर में मां नंदा सुनंदा …