Breaking News

अच्छी खबर:: SSJ विवि के छात्रों को जेईई-नीट की मिलेगी निशुल्क कोचिंग, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को जेईई-नीट की परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसके लिए सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट एवं सुपर-30 के निदेशक आशीष मोहन गुप्ता के बीच वार्ता हुई। इस दौरान कई विद्यार्थियों से संवाद किया गया।

कुलपति प्रो. बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के सहयोग से जेईई-नीट 2025 की परीक्षाओं के लिए पर्वतीय अंचल के विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि विवि में ऐसे मेधावी छात्र-छात्राएं भी ज्ञानार्जन करते हैं, जिनके परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। ऐसे में विवि इस परीक्षा के लिए तैयार करने और उन होनहार विद्यार्थियों को एक बेहतर मौका देने के लिए प्रयास कर रहा है।

कुलपति प्रो. बिष्ट ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को सुपर 30 द्वारा कोचिंग, भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के लिए एक गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन किये हुए विद्यार्थियों की परीक्षा होगी और चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …