अल्मोड़ा। फोटोग्राफर के कमरे में चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है। जिसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
गत 7 सितंबर को उप्रेतीखोला नियर बाउन सीढ़ी निवासी भूपाल राम ने अपने कमरे में चोरी होने पर लेकर पुलिस को तहरीर सौंपी थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली में धारा 305(ए)/317 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले के खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चितई से 200 मीटर आगे पेटशाल की तरफ चोरी के आरोपी दीपक सिंह वाणी पुत्र किशन सिंह वाणी, निवासी ढ़ुगाधारा एवं दीपांशु बिष्ट पुत्र मनोहर सिंह बिष्ट, निवासी बल्टा भल्यूड़ा अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है। इस घटना में लिप्त एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया है। जिसको किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी किया एक कैमरा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। पूछताछ कर अन्य सामान बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस टीम में प्रभारी चौकी धारानौला एसआई दिनेश सिंह परिहार, एएसआई नवीन सिंह बोरा, कांस्टेबल खुशाल राम व सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News